फिल्म फुकरे फेम एक्टर पुलकित सम्राट आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रहे हैं। पुलकित को फैंस और फोलोअर्स के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज जन्मदिन की बधाईयां देते नजर आ रहे हैं। वहीं पुलकित भी सभी का धन्यवाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ पुलकित की लव लाइफ कृति खरबंदा उन्हें सोशल मीडिया पर प्यार भरे अंदाज में जन्मदिन की बधाईयां देती नजर आई।
कृति ने अपने इंस्टा स्टोरी पर पुलकित की फोटो को शेयर कर लिखा,’ माय मैन…माय मेन!!’ इसी के साथ इंस्टा पोस्ट पर पुलकित को किस करते हुए अपनी एक तस्वीर को शेयर कर लिखा,’ हैप्पी बर्थडे बेबी…जैसे की तुम अब एक साल बड़े हो गए तो मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि, तुम लाखों में एक हो.. तुम्हारे जैसा कोई नहीं है और ना कोई होगा…’ इसी के साथ कृति ने पुलकित को टैग किया।
बता दें कि, कृति और पुलकित साथ में दो फिल्मों और एक सिरीज में काम कर चुके हैं। 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे की वैडिंग’ दोनों की पहली फिल्म थी। वहीं साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘पागलपंती’ में दोनों नजर आए।
दोनों की लवस्टोरी इन्हीं फिल्मों के जरिए शुरू हुई और साल 2020 में दोनों साथ रहकर अपने रिलेशनशिप को और भी मजबूत बनाते नजर आए। वहीं इसी साल जी 5 की सिरीज़ ‘तैश’ में भी दोनों साथ काम करते नजर आए और फैंस दोनों की रील लाइफ और रियल लाइफ कैमिस्ट्री को भी पसंद करते नजर आ रहे हैं।
वहीं पुलकित के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो, जल्द ही फिल्म ‘फुकरे 3’ में पुलकित नजर आएंगे इसी के साथ पुलकित ‘स्वागतम खुशामदीद’ फिल्म में भी नजर आएंगे। वहीं कृति विक्रांत मैस्सी के साथ फिल्म ’14 फेरों’ की शूटिंग में व्यस्त हैं अब देखना होगा किस तरह से दोनों अपनी फिल्मी परफोर्मेंस को देते नजर आएंगे।