CBSE 2021 Date Sheet: छात्रों का इंतजार होगा खत्म, शिक्षा मंत्री कल करेंगे बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा

CBSE 2021 Date Sheet: सीबीएसई 2021 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार लंबे समय से परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं.

CBSE 2021 Date Sheet: छात्रों का इंतजार होगा खत्म, शिक्षा मंत्री कल करेंगे बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा

CBSE 2021 Date Sheet: शिक्षा मंत्री कल करेंगे बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा.

नई दिल्ली:

CBSE 2021 Date Sheet: सीबीएसई 2021 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार लंबे समय से परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) कल यानी 31 दिसंबर को शाम 6 बजे सीबीएसई (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा  (CBSE Class 10, 12 Board Exams) की तारीखों की घोषणा करेंगे. इस बात की जानकारी खुद शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है. 

शिक्षा मंत्री ने बीते दिन एक बार फिर ट्वीट कर जानकारी दी कि वे 31 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे. उन्होंने लिखा, "प्रिय छात्रों और अभिभावकों! मैं 31 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के प्रारंभ होने की तारीख घोषित करूंगा."

बता दें कि शिक्षा मंत्री द्वारा बोर्ड परीक्षा की प्रारंभ होने की तारीख की घोषणा के बाद 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी, जहां से छात्र डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे. 

Newsbeep

ऑफलाइन होंगी परीक्षा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कुछ समय पहले लाइव वेबिनार के जरिए शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए बोर्ड परीक्षा के मोड पर कहा था कि CBSE के 24 हजार से अधिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, इसलिए ऑनलाइन परीक्षा फिलहाल संभव नहीं हैं. इससे साफ है कि बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में ही आयोजित की जाएंगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?
उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने के बाद आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड 2021 जारी करेगा. एडमिट कार्ड परीक्षा में बैठने के लिए एक जरूरी दस्तावेज है. सीबीएसई के नियमित छात्रों के लिए एडमिट कार्ड स्कूलों द्वारा प्रदान किए जाते हैं, जबकि सीबीएसई के प्राइवेट छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होते हैं.