/ / जानिए करेले खाने के ये फायदे !

जानिए करेले खाने के ये फायदे !

हमारी सेहत के लिए सब्जियां और फल बहुत ही ज्यादा लाभकारी होते है। हम हर वो चीज खाते और हर वो काम करते है जिससे कि हमारी सेहत तंदुरुस्त बनी रहे। आपने बहुत सारे लोगों को बोलते हुए सुना होगा कि करेला का जूस पीना बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है और ये बात सच भी है । करेला हमारी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। करेला का जूस ही नहीं बल्कि करेला भी हमारी सेहत के लिए बहुत गुणकारी होता है । चलिए आपको बताते है कि करेला कैसे हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है।

1. करेले और करेले का जूस ही नहीं बल्कि इसकी पत्तियां भी लाभकारी होती है। पत्तियों का उपयोग करने से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती है।
अगर आपके कान में दर्द है तो इसके रस की 4-4 बूंदें कान में डालते रहे, इससे कान के दर्द में आराम मिलता है।

2. अगर शरीर के किसी हिस्से में घाव या फोड़ा हो जाए तो आप करेले की जड़ को घिसकर फोड़े या घाव वाली जगह लगाएं क्योकि ऐसा करने से कुछ ही दिनों में फोडा विल्कुल ठीक हो जाएगा।

3. अगर करेले की जड़ ना मिले तो करेले के पत्ते को पीसकर थोड़ा गर्म करके पट्टी में बांधकर घाव पर लगा दें, इससे पस निकल जाएगा और घाव में होने वाले दर्द में भी बहुत आराम मिलेगा।

4. अगर आपको पथरी की समस्या है तो वो भी इससे दूर होती है। इसलिए नियमित रूप से इसका उपयोग करना चाहिए।

5. करेले के अलावा खाली पेट इसका जूस पीना फायदेमंद होता है। लेकिन ताजे करेले के रस का ही सेवन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-

अपनाए ये उपाय अगर आपको भी पेशाब करते समय होती है जलन !