बचपन में अक्सर खेलते खेलते हमें चोट या खरोच आ जाती थी, जिसका इलाज तो हो जाता था लेकिन उसके निशान जिंदगीभर के लिए बन जाते थे। अगर आपके भी शरीर पर अभी भी चोट के निशान हैं जिसको आप मिटाना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाए लाए हैं, जिससे आपके निशान ग़ायब हो सकते हैं।
*चेहरे के निशान को जड़ से ख़त्म करने के लिए गुलाब जल और नींबू का यूज कीजिए।
*सबसे पहले आप एक कटोरी में दो बड़े चम्मच गुलाब जल लीजिए। इसमें समान मात्रा में नींबू का रस और ग्लीसरीन डालिए। इसे अच्छे से मिक्स कीजिए और एक बोतल में डालकर फ्रीज में रख दीजिए।
*अगर आपकी आंखों के नीचे भी काले घेरे हो गए हैं, तो आप इसका यूज कर सकते हैं। इसके लिए हर रोज कॉटन की सहायता से इस गुलाब जल के मिश्रण को आंखों के नीचे लगाना चाहिए।
*मुंहासो के कारण से या फिर अन्य वजह से दाग रह जाते हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए रात को गुलाब जल के मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाना चाहिए।
*अगर आपके शरीर के किसी भी भाग पर चोट लग जाए तो कई बार उसका निशान रह जाता है। ऐसे में उस स्थान पर गुलाब जल और नींबू का मिश्रण लगाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-