गुजरात से सांसद मनसुख भाई वसावा ने दिया BJP से इस्तीफा, बात न सुने जाने पर थे नाराज

गुजरात के भरूच से सांसद मनसुख भाई वसावा ने BJP से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक अपनी बात नहीं सुने जाने से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया है.

गुजरात से सांसद मनसुख भाई वसावा ने दिया BJP से इस्तीफा, बात न सुने जाने पर थे नाराज

पिछली मोदी सरकार में राज्य मंत्री रहे थे Mansukhbhai Vasava

नई दिल्ली:

गुजरात के भरूच से सांसद मनसुख भाई वसावा (Mansukhbhai Vasava) ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक अपनी बात नहीं सुने जाने से नाराज होकर उन्होंने यह कदम उठाया है. वसावा (Mansukhbhai Vasava) ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष को पत्र लिख कर कहा है कि आगामी बजट सत्र में वह लोकसभा से भी इस्तीफा दे देंगे. बताते चलें कि वसोवा (Mansukhbhai Vasava) पिछले दिनों बीजेपी सरकार के कामकाज के तरीकों को लेकर सवाल उठाने पर चर्चा में आए थे. 

Read Also: चार महीनों में 4 पार्टियों ने छोड़ा BJP का साथ, 6 साल में इन 19 दलों ने झटका मोदी-शाह का हाथ

Newsbeep

मनसुख भाई वसावा, बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे. वह 6 बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन चुके हैं. पिछले मोदी सरकार में उन्होंने राज्यमंत्री का पदभार भी संभाला था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह पार्टी के काम काज के तरीकों से नाखुश नजर आ रहे थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


Video: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के कई मुद्दों पर मतभेद उभर कर सामने आए