एर्तरुल फेम एक्ट्रेस एसरा बिल्जिक ने Video में दिखाया स्वैग, यूं स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं 'हलीमे सुल्तान'

एसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बालों को फूंक मारकर उड़ाती हुई दिखाई दे रही हैं. एसरा बिल्जिक ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.

एर्तरुल फेम एक्ट्रेस एसरा बिल्जिक ने Video में दिखाया स्वैग, यूं स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं 'हलीमे सुल्तान'

एसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) ने वीडियो में दिखाया स्वैग

खास बातें

  • एसरा बिल्जिक ने वीडियो में दिखाया स्वैग
  • स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं 'हलीमे सुल्तान'
  • एसरा बिल्जिक का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

तुर्की के मशहूर सीरियल 'दिरलिस एर्तुरुल' (Dirilis: Ertugrul) ने दुनिया भर में लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस सीरियल के कलाकार भी फैंस के दिलों में बखूबी बसे हुए हैं. खासकर सीरियल की एक्ट्रेस एसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं. उन्होंने अपने काम से तो लोगों का दिल जीता ही है, साथ ही अपने स्टाइल को लेकर भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बालों को फूंक मारकर उड़ाती हुई दिखाई दे रही हैं. एसरा बिल्जिक ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. 

एसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो को अब तक 24 लाख से बी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके साथ ही वीडियो पर फैंस के कमेंट्स भी जारी हैं. वीडियो में एसरा बिल्जिक व्हाइट आउटफिट में गॉगल्स लगाए हुए नजर आ रही हैं. इसमें उनका लुक भी काबिल-ए-तारीफ है. बता दें कि इसके अलावा एसरा बिल्जिक ने अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उनका स्टाइल अंदाज देखने को मिल  रहा है.

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


बता दें कि तुर्की सीरियल 'दिरलिस एर्तरुल' (Dirilis: Ertugrul) में एसरा बिल्जिक (Esra Bilgic) के किरदार 'हलीमे सुल्तान' को खूब पसंद किया गया था. यहां तक कि उनका स्टाइल भी लोगों ने खूब फॉलो किया था. 'हलीमे सुल्तान' के पहनावे से लेकर उनके लुक तक सुर्खियों में आ गए थे. दिरलिस एर्तरुल के बाद हलीमे सुल्तान की लोकप्रियता भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में भी काफी बढ़ गई है. सीरियल में उनके किरदार को इस कदर पसंद किया गया था कि बाद में फैंस ने भी उन्हें 'हलीमे सुल्तान' के नाम से संबोधित करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो वह आखिरी बार अदनिस कुत्सल कावगा में नजर आई थीं.