/ / जानिए कैसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है छाछ !

जानिए कैसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है छाछ !

मार्केट में मिलने वाले बहुत से पेय पदार्थो के मुकाबले छाछ काफी अच्छी और फायदेमंद होती है। इसको विभिन जगहों में अलग अलग नामो से जाना जाता है। आइये जाने छाछ के फायदे –

पाचन शक्ति में फायदेमंद

पेट संबंधी रोगो जैसे गैस, एसिडिटी, अपच और कब्ज में छाछ का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है। इसके प्रयोग से शरीर में पाचन शक्ति बढ़ती है और ठंडक पहुँचती है। पाचन शक्ति को हैल्दी बनाने के लिए छाछ का सेवन करना चाहिए, शरीर को फायदा मिलेगा।

डिहाइड्रेशन की कमी से दिलाए छुटकारा

गर्मियों में लोग अक्सर शरीर में पानी की कमी महसूस करते है। ऐसे में अगर छाछ का सेवन किया जाए तो डिहाइड्रेशन की समस्या से बचा जा सकता हैं। इसके सेवन से आपको एकदम फ्रेश फील होगा।

पोषक तत्व से भरपूर

छाछ में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन और खनिज जैसे पोषक तत्व होते है। इसके प्रयोग से शरीर स्वस्थ रहता है और भरपूर मात्रा में पोषक तत्व शरीर में पहुंचते है।

विषैले पदार्थ को करे बाहर

आज की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में लोग अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और बहुत सी अंट शंट चीज़ो का सेवन करते है जिसकी वजह से बहुत से विषैले तत्त्व हमारे शरीर में पहुंच जाते है। ऐसा करने से हमारा शरीर बीमारियों से घिरने लगता हैं। छाछ का इस्तेमाल करना ऐसे में बहुत फायदेमंद होगा ।

कैल्शियम से होता है भरपूर

हमारे शरीर की हड्डियों और जोडों को स्वस्थ रखने के लिए कैल्शियम की मात्रा अधिक चाहिए होती है। दही, दूध से बने प्रोडक्ट्स में कैल्शियम अधिक मात्रा में पाया जाता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। डेयरी प्रोडक्‍टस का इस्तेमाल भरपूर मात्रा में करना चाहिए ताकि हमारे शरीर में कैल्‍शियम की मात्रा कम न हो।

इम्युनिटी को बढाए

छाछ में हेल्‍दी बैक्‍टीरिया और कार्बोहाइड्रेट्स और लैक्‍टोस पाए जाते है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है। बहुत से लोग होते है जो बहुत जल्दी जल्दी बीमार होते है। ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। अगर आप इस समस्या से जूझ रहे है तो छाछ का सेवन अवश्य करें। ऐसा करने से बहुत फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

मां की प्यार भरी झप्पी बच्चे के लिए वरदान से कम नहीं होती है !