/ / हो सकता है एच आई वी, अगर आपको भी है यह लक्षण !

हो सकता है एच आई वी, अगर आपको भी है यह लक्षण !

आजकल काफी लोग एच आई वी से पीड़ित है। एच आई वी यानि ह्यूमन इम्‍युन डिफिशिएंशी वायरस एक विषाणु है जो बॉडी के इम्‍यून सिस्‍टम पर नकारात्‍मक प्रभाव ड़ालता है और व्‍यक्ति के शरीर में उसकी प्रतिरोधक क्षमता को दिनोंदिन कमजोर कर देता है। आज हम आपको एच आई वी के क्या लक्षण हैं।

हर दो तीन दिन में बुखार होना या एक दम से तेजी से बुखार होना, एच आई वी का सबसे पहला लक्षण है।

कुछ दिनों से पहले से ज्‍यादा थकान महसूस करना या हर समय थकावट महसूस करना एच आई वी के लक्षण है।

कम उम्र में ही अगर आपके जोड़ों में दर्द और सूजन हो जाती है तो ये एच आई वी के लक्षण है।

एच आई वी का सबसे बड़ा लक्षण है सिरदर्द। अगर आपको हर समय सिर में हल्‍का दर्द रहता है और दिन के बढ़ने के साथ दर्द में भी बढ़ोत्‍तरी होती है तो एच आई वी का सबसे बड़ा लक्षण है।

यह भी पढ़ें –

खूब करें अंगूर का सेवन माइग्रेन की समस्या दूर करने के लिए !