/ / इन बातों का ध्यान दे सलवार सूट पहनते समय !

इन बातों का ध्यान दे सलवार सूट पहनते समय !

कई गर्ल्स ऑफिस में शर्ट पेण्ट या फिर जींस टॉप पहनकर कम्फर्टेबल महसूस करती हैं। लेकिन कई गर्ल्स सलवार सूट ही पहनती हैं। सलवार सूट आपके शरीर को आराम देने के साथ प्रोफेशनल भी लगता हैं। सलवार सूट पहनकर आप ऑफिस में अच्छा महसूस कर सकती हैं क्युकि इससे पूरा शरीर ढका हुआ रहता हैं। सलवार सूट पहनने के बाद भी आपको कुछ जरुरी बातों पर ध्यान देने की बहुत जरुरत हैं, जैसे

1.हमेशा ऑफिस में लाईट कलर के सूट ही पहने।

  1. 2. ऑफिस में पहनने वाले सूट का गला ज्यादा बड़ा या गहरा नहीं होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कार्यालय आपका कार्य स्थल है, वहां पर आपके साथ आदमी भी काम करते हैं। इससे आपके व्यक्तिव पर असर पड़ता है।
  2. 3. अगर आप कार्यालय में सलवार सूट पहनने से बोर हो गईं हैं तो आप प्लाजो या पजामी सूट भी पहन सकती हैं।
  3. 4. इनके अतिरिक्त, आप कार्यालय में बिना आस्तीन का सूट ना पहने। इसकी बजाय आप आधी आस्तीन या पूरी आस्तीन वाले सूट को पहनकर अपने को ओर आकर्षित बना सकती हो।

यह भी पढ़ें-

अपनाये ये आसान उपाय पथरी से बचना चाहते है तो !