Coronavirus India LIVE Updates: भारत में कोरोना के 22273 नए मामले, 251 मरीजों की मौत

Coronavirus India Updates: भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118  हो चुकी है. वहीं अब तक कुल मृतकों की संख्या 1,47,343 हो गई है.

Coronavirus India LIVE Updates: भारत में कोरोना के 22273 नए मामले, 251 मरीजों की मौत

देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 191 देश कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक करीब 7 करोड़ 98 लाख लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. तीन करोड़ 30 लाख 86 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं और चार करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी ने एक साल में दुनियाभर में 17 लाख 50 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में शनिवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 22,273 नए मामले सामने आए. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118  हो चुकी है. वहीं इस दौरान 251 लोगों की मौत हो गई. अब तक कुल मृतकों की संख्या 1,47,343 हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 97,40,108 हो चुकी है. शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 22,274 मरीज ठीक भी हुए हैं. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,81,667 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट 95.78 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 2.6 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है.

Coronavirus LIVE updates in hindi (Covid-19):

Dec 27, 2020 08:21 (IST)
Coronavirus LIVE: दिल्ली पुलिस अपने कर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण की तारीख व समय के बारे में SMS भेजेगी

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली पुलिस कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अपने कर्मियों को टीके लगाने की तारीख और समय के बारे में SMS से सूचित करेगी. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
Dec 27, 2020 08:08 (IST)
Coronavirus LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 900 पार

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 902 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से मिली है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के 222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 54,281 हो गई.
Dec 27, 2020 07:57 (IST)
Coronavirus LIVE: पंजाब में कोरोना संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोनावायरस से 12 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 307 नए मामले सामने आए हैं. एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
Dec 27, 2020 07:53 (IST)
Covid-19 LIVE Updates: केंद्र ने ब्रिटेन से लौटे 132 यात्रियों का विवरण साझा किया

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र ने हाल ही में ब्रिटेन से लौटे 132 यात्रियों के बारे में चंडीगढ़ प्रशासन के साथ जानकारी साझा की है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''भारत सरकार से 132 यात्रियों के बारे में जानकारी मिली है.''