Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनियाभर के 190 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 8.03 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 17.57 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,87,850 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 18,732 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 21,430 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 279 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 97,61,538 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,622 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,78,690 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.81 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.98 फीसदी है. डेथ रेट 1.44 प्रतिशत है. 26 दिसंबर को 9,43,368 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 16,81,02,657 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. आज जारी किए गए आंकड़ों में 1 जुलाई के बाद एक दिन में सबसे कम नए मामले सामने आए हैं. 1 जुलाई को 18,653 नए मामले सामने आए थे.
Here are the LIVE Updates on Coronavirus Cases (COVID-19):
Coronavirus LIVE: झारखंड में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोनावायरस से दो और व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,018 हो गई. राज्य में संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर यहां संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 1,14,146 हो गई.
Covid-19 LIVE Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,732 नए मामले
NDTV संवाददाता के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,87,850 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,732 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 279 मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus LIVE News: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1045 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमण के 1045 नए मामले आए, जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 2,74,324 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.
Coronavirus LIVE: दिल्ली पुलिस अपने कर्मियों को कोविड-19 टीकाकरण की तारीख व समय के बारे में SMS भेजेगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली पुलिस कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अपने कर्मियों को टीके लगाने की तारीख और समय के बारे में SMS से सूचित करेगी. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
Coronavirus LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 900 पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 902 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से मिली है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण के 222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 54,281 हो गई.
Coronavirus LIVE: पंजाब में कोरोना संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में कोरोनावायरस से 12 और मरीजों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 307 नए मामले सामने आए हैं. एक मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
Covid-19 LIVE Updates: केंद्र ने ब्रिटेन से लौटे 132 यात्रियों का विवरण साझा किया
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र ने हाल ही में ब्रिटेन से लौटे 132 यात्रियों के बारे में चंडीगढ़ प्रशासन के साथ जानकारी साझा की है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''भारत सरकार से 132 यात्रियों के बारे में जानकारी मिली है.''