/ / मौसमी सौंदर्य बढ़ाने में भी है फायदेमंद !

मौसमी सौंदर्य बढ़ाने में भी है फायदेमंद !

मौसमी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है ये तो हम सब जानते है। मौसमी का जूस शरीर में पानी की कमी को दूर करके हमारे शरीर में एनर्जी भर देता है। ये गर्मी का फल ही नहीं है, सर्दियों में भी ये हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होती है। मौसमी केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए ही लाभदायक नहीं है, ये हमारी सेहत के साथ साथ हमारी सुंदरता को बढ़ाने में भी काम आती है। मौसमी का जूस व फल ही नहीं इसका छिलका भी बहुत फायदेमंद होता है। आइये जाने मौसमी के कुछ अन्य लाभ –

1 जॉन्डिस के रोगी को मौसमी के जूस में 1 चम्मच ग्लूकोज़ मिलाकर रोज़ाना पिलाएं। यह जॉन्डिस रोग में बहुत लाभदायक है।

2 मौसमी के इस्तेमाल से एसिडिटी की समस्या से राहत मिलती है। इसके सेवन से भूख खुल जाती है। मौसमी के जूस में 2 स्पून शहद मिलाकर पीएं। आपको एसिडिटी से तुरंत रहत मिल जाएगी।

3 मौसमी के छिलको को बादाम के साथ पीस लें और इस मिश्रण को कच्चे दूध या मलाई में मिलाकर स्किन पर लगाएं। आपकी त्वचा निखर जाएगी।

4 मौसम के रस से बालो की समस्या से छुटकारा मिलता है। दो मुंहे बालो और रूसी की समस्या दूर करने के लिए थोड़े से मौसमी के रस को पानी में मिला लें और इससे अपने बाल धोएं। बालो की समस्या दूर हो जाएगी।

5 मौसमी की फांको को चेहरे, गर्दन व हांथो में मलें। आपके चेहरे, गर्दन व हाथो की त्वचा चमक उठेगी।

यह भी पढ़ें-

धूम्रपान सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है, जानिए !