सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ली COVID वैक्सीन की खुराक : रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सऊदी अरब में कोरोना के अब तक 3,61,903 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 352,815 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ली COVID वैक्सीन की खुराक : रिपोर्ट

फाइल फोटो

रियाद, सऊदी अरब:

दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रे्न (New Covid Strain) मिलने के बाद दुनिया की बेचैनी बढ़ गई है. इस बीच, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने शुक्रवार को कोरोना का टीका (COVID-19 Vaccine) लगवाया. सऊदी अरब की मीडिया ने यह जानकारी दी. सऊदी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ तौफीक अल-रबिया ने नागरिकों को टीके देने के लिए क्राउन प्रिंस की "उत्सुकता" के लिए आभार व्यक्त किया.

अल अरबिया न्यूज चैनल ने डॉक्टर अल रबिया के हवाले से कहा, "विजन 2030 की कार्ययोजना के तहत, इलाज से बेहतर रोकथाम की नीति है, निवारक उपाय तेज करके इसे दर्शाया गया है और जोर दिया गया है कि मनुष्य का स्वास्थ्य सबसे पहले है. साथ ही नागरिकों को सुरक्षित और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्राप्त वैक्सीन रिकॉर्ड समय में देना भी हमारी प्राथमिकता में है." 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सऊदी अरब में कोरोना के अब तक 3,61,903 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 352,815 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. अब तक, 6,168 मरीज़ों की COVID-19 की वजह से मौत हो चुकी है. 

प्रिंस सलमान दुनिया के कुछ उन चुनिंदा नेताओं में हैं, जिन्हें टीका लिया है. पिछले हफ्ते इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्नयाहू ने लाइव टीवी पर वैक्सीन लिया था. इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक ली. 

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com