चंडीगढ़: भारतीय मजदूर संघ से संबंधित हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ का प्रांत सम्मेलन कुम्हार धर्मशाला हिसार में संपन्न हुआ जिसमें नई कार्यकारिणाी का चुनाव किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से कृष्ण लाल गुर्जर को हरियाणा राज्य कर्मचारी संघ प्रांत अध्यक्ष चुना गया जबकि हवा सिंह मेहला प्रांत महासचिव, हनुमान गोदारा को संगठन मंत्री, अमृतलाल नैन को कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार सिंधोल, श्रीमती किरण बाला, विनोद कुमार व जसवीर सिंह को सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष चुनाव गया। विजय कुमार, रमेश कुमार व प्रदीप कुमार को सचिव तो सुरेंद्र कुमार को प्रेस सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसी प्रकार श्रीमती अंजू बाला, बाबूलाल को सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का सदस्य मनोनित किए गया।
चुनाव प्रांत सम्मेलन में सरकारी क्षेत्र के राष्ट्रीय प्रभारी एवं भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमपी सिंह, जी ई एन सी के प्रांत संयोजक अशोक कुमार शर्मा व भारतीय मजदूर संघ के प्रांत महामंत्री हनुमान गोदारा की देखरेख में हुए। नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष कृष्ण लाल गुर्जर ने सभी प्रांत पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न यूनियनों के सक्रिय कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि सभी साथियों को एक टीम के रूप में साथ लेकर काम करेंगे व हरियाणा के मुख्यमंत्री को प्रदेश के कर्मचारी वर्ग की ज्वलंत मांगों को लेकर मांग पत्र दिया जायेगा व उन्हें लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि उन्हें जो प्रांत अध्यक्ष का दायित्व दिया है उसे पूरी ईमानदारी के साथ सबको साथ लेकर बखूबी निभाने का भरसक प्रयास करूंगा।