सामान्यतः टीवी पर यह दिखाया जाता है कि हैंड जेल्स से हाथ धोने पर आपके हाथ पूरी तरह जीवाणु मुक्त हो जाते है। इस तरह के विज्ञापन दिखाकर आपको व आपके परिवार के लोगों के मन में यह विचार इस तरह से बैठा दिया जाता है कि हैंड जेल्स से हाथ नहीं वॉश किए तो आप यह समझे की आप बीमार हो सकते है। हैंड जेल केवल आपको दिमागी संतुष्टि देता है, लेकिन उतना ज्यादा प्रभावी नहीं होता। कई बार तो इसका उल्टा हैं, हैंड जेल्स की लोकप्रियता हर देश में है।
ब्रिटेन में एक तिहाई लोग एक महीने में एक बार जरूर इसे खरीदते है हैंड जेल्स में 60 फीसदी एल्कोहल होता है। अगर इसका इस्तेमाल आप अधिक मात्रा में करते हैं, तो तत्काल रोगाणु नष्ट हो सकते हैं, लेकिन इसका वास्तविक प्रभाव कुछ और है। हैंड जेल्स की सफलता इस पर निर्भर करती है कि आपके हाथों में मिट्टी की मौजूदगी कितनी मात्रा में है। सच यह है कि पानी और साबुन से हाथ धोना ज्यादा असरदायक होता है।
कई सर्वे के अनुसार हैंड जेल्स आपकी सेहत के लिए बहुत ही ख़तरनाक हो सकता है। इसमें ट्राइकोल्सन होता है और इससे हॉर्मोन में गड़बड़ी पैदा होती है. यहां तक कि यह जीवाणु प्रतिरोधी क्षमता को भी बहुत कम करता है। ट्राइकोल्सन के कारण पेट और अंतड़ी में समस्या होती है. बच्चों को इसे लेकर सतर्क रखना चाहिए क्योंकि उल्टी की आशंका बनी रहती है।
यह भी पढ़ें-
सर्दियों के मौसम में पाएं सेहतमंद लाभ, करें सेवन रोजाना गुड़ का !