/ / करें यह प्राथमिक उपचार, कुत्ता काटने पर !

करें यह प्राथमिक उपचार, कुत्ता काटने पर !

अमूमन देखा जाता है की रोड़ पर आवारा घुमने वाले कुत्ते किसी भी राह चलते व्यक्ति को परेशान करते है। कई बार तो कुत्ते किसी को उनको काट भी लेते है। यह बात ज्यादातर लोग नहीं जानते कि अगर कुत्ता काटले तो सर्वप्रथ क्या करना चाहिए। कई बार तो कुत्ते के काटने के बाद लोग कोई गलत कदम उठा देते है, और फिर उन्हें रैबीज होने का भी पोइर ख़तरा रहता है। आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार के तौर पर क्या करना चाहिए।

यदि आपको किसी कभी किसी आवारा कुत्ते ने काट लिया तो आप भूलकर भी काट हुए के घाव पर कपड़ा न बांधे। आप उस लगे घाव को खुला ही रहने दे। फिर आप जहां घाव है उस जगह को साबुन से अच्छी तरह धो लें। अथवा यदि आपके घर पर शराब है तो उस घाव को आप शराब से धोएं क्योंकि शराब एंटीसेप्टिक का काम भी करती है। ऐसा करने के बाद आप जल्द से जल्द किसी डॉक्टर के पास जाकर इसका इलाज करवा लें।

यह भी पढ़ें –

क्यों पियें अदरक की चाय, जानिये !