इस बात को हम सभी जानते हैं कि दूध बच्चों के लिए सबसे अच्छा प्रोटीन का साधन होता हैं। मां का दूध बच्चों को हर बीमारी से बचाये रखने में बहुत ही मददगार हैं। मां का दूध बच्चों में कैल्शियम के साथ प्रोटीन, विटामिन का काम करता हैं। लेकिन कई बच्चों को गाय के दूध से एलर्जी होती है। उन्हें कम उम्र में ही दूध से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पडता हैं जैसे त्वचा रोग, पेट दर्द और डायरिया परेशानियां आती हैं।
मां की डाइट में गाय का दूध शामिल होने से भी बच्चे को यह एलर्जी हो सकती है। गंभीर एलर्जी से ग्रस्त शिशु को एनाफिलेक्सिस रोग हो जाता है। इसमें दूध पीते ही शिशु के चेहरे व जीभ पर सूजन, सांस लेने में दिक्कत और शरीर पर लाल दाने होने लगते हैं। उपचार व सावधानी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक शर्मा के मुताबिक इस एलर्जी की जांच चैलेंज टेस्ट से होती है।
इसमें बच्चे को दूध देना बंद कर देते हैं। बच्चे के सामान्य होने पर उसे दोबारा दूध देते हैं। दूध छोडने पर अगर बच्चा ठीक हो जाता है और दूध देने पर दो से तीन दिन में फिर लक्षण दिखते हैं तो बच्चे को दूध से एलर्जी का पता चल जाता है। ऐसे बच्चों को कम से कम 2 साल तक गाय का दूध नहीं देना चाहिए।
उसके बाद बच्चा एलर्जी से लडना सीख जाता है। सीधे शब्दों में बात करें तो गाय का दूध ज्यादा हैवी होता हैं जिससे कम से कम 2साल तक के बच्चों को नहीं देना चाहिए। क्यों कि बच्चों की डायट मं शामिल नहीं हेाता हैं और इतना भारी पदार्थ उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियां पैदा करता हैं।
यह भी पढ़ें-