सुंदर और जवान रहने की इच्छा तो लगभग हर इंसान को होती है। हर इंसान की हमेशा। परंतु यह बात भी सच है की वृद्धावस्था तो एक दिन सभी को आनी है एवं बुढापे में बहुत सारी बीमारियों भी आ जाती है।
बुढापे में व्यक्ति का शरीर कमजोर होने लगता है और उसमें अब पहले की भांति शक्ति भी नहीं रहती है। बुढापा एक प्रकार से इंसान को लाचार बना देता है और ऐसे में सोचते गई कि काश फिर से जवान हो जाएं या बूढ़े ही न हुए होते। लेकिन आज के इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे की ऐसा क्या है जिसके सेवन से आप बुढापे तक जवान राह सकते है, और बुढ़ापे में भी जवानी जैसी ताकत पा सकते है।
यह सब करने वाली चीज है अजवायन। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इसमे भरपूर मात्रा में कैल्शियम, आयोडीन, केरोटिन पोटैशियम, जैसे तत्व मौजूद है जो ताकत देने में बहुत लाभकारी होते है।
यह भी जान लें कब व कितना सेवन करना है
अजवाइन को आप रात्रि सोने से पूर्व और रात्रि के भोजन के पश्चात खा लीजिये। लेकिन इस बात पे भी ध्यान दें कि आपको सर्फ १० ग्राम से के अंदर अंदर ही अजवायन कहानी है इससे ज्यादा नहीं खानी है। ज़्यादा अजवाइन खाने से शरीर पर गलत असर पड़ सकता है। आप अजवायन खाने के बाद पानी पी लें या आप अजवायन को पानी के साथ भी सेवन कर सकते है।
यह भी पढ़ें –