/ / क्या है हीमोफीलिया बीमारी के लक्षण, जानिए !

क्या है हीमोफीलिया बीमारी के लक्षण, जानिए !

कई सारी बीमारियां आनुवांशिक होती हैं। उनमे से एक हैं हीमोफिलिया। यह बीमारी माता-पिता से होने वाले बच्चे में भी हो सकती हैं। गुणसूत्र इस बीमारी की वाहक (आगे भेजने वाली) होते हैं, और यह बीमारी पुरुषों में बहुत ज्यादा देखने को मिलती है।

जब कोई व्यक्ति हीमोफीलिया से पीडि़त होता है, और उन्हें थोड़ी बहुत भी चोट लग जाती है, तो उनका खून बहना कभी रुकता ही नहीं है, क्योंकि हीमोफिलिया से पीडि़त लोगों में चोट लगने पर रक्त के पर्याप्त थक्के भी नहीं जमते हैं।

ऐसे में यदि इस तरह के लोगों का एक्सीडेंट हो जाए, तो यह उनकी जिंदगी के लिए बहुत घातक भी हो सकता है, क्योंकि एक्सीडेंट में आई चोट के बाद इन लोगों में खून के बहाव को रोकना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

इन लोगों में थक्के जमने का कारक आठवीं (हीमोफिलिया ए) या नौवीं (हीमोफिलिया बी) नहीं होता है। इसीलिए अगर यह बीमारी परिवार के किसी भी सदस्य को है तो उसे बहुत सावधानी से रहना चाइये। इसीलिए आज हम इस आर्टिकल के जरिये यह जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर यह बीमारी इतनी खतरनाक क्यों हैं? यह बीमारी इसलिए ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इस बीमारी का कोई भी इलाज नहीं है।

इस बीमारी को सिर्फ एंटी हेमोफिलिक (AHF) से नियंत्रण में रखा जा सकता हैं, जो कि बहुत महंगी होती हैं और कुछ ही जगहों पर मिलती है। यही कारण हैं कि इस बीमारी के चलते कुछ लोगों की मौत बचपन में ही हो जाती हैं। आज हम आपको बताते हैं इस बीमारी के सभी लक्षणों के बारे में।
1. नाक से ज्यादा खून आना

हेमोफिलिया बीमारी का पहला लक्षण है नाक से बार-बार खून आना। अगर किसी व्यक्ति को बेवजह नाक से बहुत खून आ रहा हो तो उसे हेमोफिलिया हो सकता है।

2. मसूड़ों से खून आना

हीमोफिलिया का दूसरा लक्षण है मसूढ़ों से खून आना। अगर किसी व्यक्ति के मसूढ़ों से खून आ रहा है और रूक नहीं रहा है तो यह उसके लिए खतरनाक हो सकता है।

3. चोट लगने पर ज्यादा खून बहना

अगर किसी व्यक्ति को हल्की चोट लगने पर भी बहुत ज्यादा खून बेहता है तो उसे हेमोफिलिया की बीमारी हो सकती है।

4. जोड़ों में दर्द और खून आना

यदि कोई व्यक्ति हीमोफिलिया से पीडि़त है, तो उसे जोड़ों में दर्द होगा, इसका मुख्य कारण है जोड़ों में आंतरिक खून का बेहना। अगर यह स्थिति खारब हो जाती है तो जोड़ों में सूजन, दर्द और लाल पडऩे लगते हैं।

5. मल और मूत्र में खून आना

गुर्दे और मूत्राशय में आंतरिक खून के आने से मल और मूत्र में खून आने लगता है। जो हेमोफिलिया जैसे बीमारी का प्रमुख लक्षण है।

6. मस्तिष्क में खून आना

हीमोफिलिया के सबसे खतरनाक गंभीर मामलो में से एक है मस्तिष्क में खून आना। इसमें मस्तिष्क के अंदर खून का स्राव होने लगता है जिससे सिरदर्द, गर्दन में दर्द और उल्टी आने लगती है।

7. कमजोरी और डबल विजन

कमज़ोरी महसूस करना, डबल विजन यानी हर चीज दो दिखना और चलने में मुश्किल होना। यह भी हेमोफिलिया के अन्य प्रमुख लक्षण हैं।

यह भी पढ़ें-

जानिए, चीकू के बेहतरीन फायदे !