पिछले 24 घंटे में भारत में दर्ज हुए 23,067 नए COVID-19 केस, 336 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus India Report) की संख्या 1,01,46,845 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में भारत में दर्ज हुए 23,067 नए COVID-19 केस, 336 की मौत

कोरोना के 23,067 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 24 घंटे में कोरोना के 23,067 नए मामले
  • इस दौरान 336 कोरोना मरीजों की मौत
  • COVID-19 के 2,81,919 एक्टिव केस
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 7.93 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 17.42 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ पार हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,01,46,845 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 23,067 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 24,661 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 336 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 97,17,834 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,47,092 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 3 लाख से नीचे है. इस समय देश में 2,81,919 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 95.77 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 2.78 फीसदी है. डेथ रेट 1.45 प्रतिशत है.

जायडस कैडिला ने कोविड-19 टीके के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के लिये सरकर से मंजूरी मांगी

बता दें कि दिल्ली के द्वारका में ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है. उसके घर वालों को पृथकवास में रखा गया है और उसके संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश जारी है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. इससे पहले हाल में ब्रिटेन से लौटा एक और व्यक्ति बुधवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली में संक्रमित पाया गया था.

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीज 8 हजार से कम, रिकवरी रेट 97 फीसदी के पार

Newsbeep

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिले के अधिकारियों ने ब्रिटेन से पिछले चार सप्ताह में लौटे लोगों का पता लगाने के लिए टीमें तैनात की हैं और उनमें लक्षण दिखने पर RT-PCR जांच करने को कहा है. उन्होंने बताया, ‘‘दक्षिण पश्चिम जिले के द्वारका क्षेत्र में संक्रमित पाया गया व्यक्ति 19 दिसंबर को ब्रिटेन से भारत लौटा था.'' उन्होंने बताया कि मरीज को LNJP अस्पताल भेजा गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'