रेमो डिसूजा की पत्नी ने 'इमोशनल सपोर्ट' के लिए सलमान खान को कहा थैंक्यू, वायरल हुई Post

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर- डॉयरेक्टर रेमो डिसूजा को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. और रेमो की ठीक होने की खुशी में और इस कठिन समय में हर तरफ से सपोर्ट करने के लिए रेमो की पत्नी लिजेल ने सलमान खान के लिए एक प्यारा सा पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

रेमो डिसूजा की पत्नी ने 'इमोशनल सपोर्ट' के लिए सलमान खान को कहा थैंक्यू, वायरल हुई Post

मो डिसूजा की पत्नी ने 'इमोशनल सपोर्ट' के लिए सलमान खान को कहा थैंक्यू

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर- डॉयरेक्टर रेमो डिसूजा को हाल ही में हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. और रेमो की तबीयत ठीक होने की खुशी में और इस कठिन समय में इमोशनल सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी लिजेल ने सलमान खान के लिए एक प्यारा सा पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.  दरअसल, रेमो डिसूजा को हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. सुपरस्टार सलमान के लिए पोस्ट शेयर करते करते हुए रेमो की पत्नी लिजेल ने लिखा "सबसे बड़ा भावनात्मक समर्थन" के लिए धन्यवाद.

आपको बता दें कि रेमो डिसूजा ने सलमान खान की फिल्म रेस 3 को निर्देशित किया था. लिजेल ने पति के साथ प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए सलमान खान के लिए थैंक्यू लेटर लिखा है "मैं वास्तव में अपको दिल से शुक्रिया करना चाहती हूं सलमान खान क्योंकि इस कठिन परिस्थिती में आपने सबसे बड़ा भावनात्मक समर्थन दिया. आप एक देवदूत हैं. हर परिस्थिती में सपोर्ट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद भाई. "

पति रेमो के लिए लिजेल लिखती हैं कि: "मेरा बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट. पति को गले लगाते हुए फोटो शेयर कर लिजेल ने लिखा- यह पल मुझे बहुत खुशी देता है. एक सप्ताह के सबसे खराब भावनात्मक उतार-चढ़ाव के बाद आपको गले लगाना बेहद खुशनुमा है. आपके मुताबिक मैं एक सुपरवुमन हूं लेकिन मुझे अचानक लगा कि मेरा एक छोटा सा बच्चा खो गया है ... केवल एक चीज जो मुझे पता थी और उस पर भरोसा था कि आप एक फाइटर हो और आप जल्द ही ठीक होंगे. 

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


बता दें, रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) फिल्म डायरेक्शन के साथ-साथ कई बड़ी फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में की थी. साल 2000 में 'दिल पे मत ले यार' फिल्म में उन्होंने कोरियोग्राफी की.  रेमो डिसूजा ने 'फ्लाइंग जट', 'रेस 3', 'फालतू', 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2' और 'स्ट्रीट डांसर' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. इसके अलावा वो कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं. रेमो डिसूजा डांस प्लस शो में मुख्य जज की भूमिका निभाते हैं.