25 दिसंबर का दिन: दुनियाभर में मनाया जा रहा है क्रिसमस का त्योहार, जानिए इस दिन का इतिहास

25 December History: पूरी दुनिया में 25 दिसंबर (25 December) को क्रिसमस (Christmas) का त्योहार मनाया जाता है और इसके साथ ही नये साल के आने की दस्तक सुनाई देने लगती है.

25 दिसंबर का दिन: दुनियाभर में मनाया जा रहा है क्रिसमस का त्योहार, जानिए इस दिन का इतिहास

25 दिसंबर का दिन: दुनियाभर में मनाया जा रहा है क्रिसमस का त्योहार.

नई दिल्ली:

25 December History: पूरी दुनिया में 25 दिसंबर (25 December) को क्रिसमस (Christmas) का त्योहार मनाया जाता है और इसके साथ ही नये साल के आने की दस्तक सुनाई देने लगती है. इतिहास में यह तारीख कई महान विभूतियों के जन्म के साथ दर्ज है. वर्ष 1924 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था और पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी 25 दिसंबर, 1949 को पैदा हुए थे. यह भी अपने आप में दिलचस्प है कि दोनों देशों के इन दोनों नेताओं ने आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए मिलकर प्रयास किए. इस दिन दुनिया से रुख़सत होने वालों की बात करें तो मूक फिल्मों के महानतम अभिनेता चार्ली चैपलिन का निधन 25 दिसंबर 1977 को हुआ.

देश दुनिया के इतिहास में 25 दिसंबर की तारीख पर दर्ज विभिन्न घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1771 : मुग़ल शासक शाह आलम द्वितीय मराठाओं के संरक्षण में दिल्ली के सिंहासन पर बैठे.  

1918 : मिस्र के सैन्य अधिकारी और राजनेता अनवर सादात का जन्म. वह 1970 में मिस्र के राष्ट्रपति बने और 1981 में उनकी हत्या तक इस पद पर बने रहे. उन्होंने इजराइल के साथ शांति प्रक्रिया की शुरूआत की और इसके लिए उन्हें 1978 में नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया.

1924 : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्म. वह 1996 और फिर 1998 से 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.

1949 : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का जन्म. वह 1990-93, 1997-98 और 2013-17 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे.

1977 : ब्रिटेन के जगप्रसिद्ध कॉमेडियन और फिल्म निर्देशक चार्ली चैपलिन का निधन. उन्हें मूक फिल्मों का युगपुरुष माना जाता है. उनका निधन स्विट्जरलैंड में हुआ.

Newsbeep

1989 : रोमानिया के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलाए चाउसेस्कू और उनकी पत्नी एलेना को राष्ट्र के खिलाफ अपराधों का दोषी पाया गया और गोली से उड़ा दिया गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


1991 : मिखाइल गोर्बाचेव के सोवियत संघ के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के साथ ही सोवियत संघ के पतन की शुरुआत हुई.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)