/ / पढ़ें यह खबर, अगर आप है फलों के शौक़ीन !

पढ़ें यह खबर, अगर आप है फलों के शौक़ीन !

बाजार में बहुत सारे फल मिलते है लेकिन क्या ये फल कैमिकल रहित होते हैं। क्यों कि ज्यादातर बाजार में मिलने वाले फलों में कैमिकल बहुत मात्रा में पाया गया हैं जो सेहत के लिए एक खतरा है। इन फलों के सेवन से शरीर में किडनी की बीमारी होने की आंशका भी पायी जाती है। सरकार ने 1964 में ही इन फलों के उत्पादन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया था।

लेकिन आमतौर पर बाजार में मिलने वाले फलों में कुछ फलों में कैमिकल्स की सभांवना बहुत ज्यादा पायी गयी। जो काफी गंभीर मुद्दा हैं। क्यों सरकार द्वारा प्रतिबन्धित फलों को मार्केट में इस प्रकार खुले आम बेचा जा रहा है। ज्यादातर व्यापारी इन कैमिकल्स को मसाला कहते हैं और फलों की आवश्यक खुराक बताकर इनका इस्तेमाल करते हैं। इनमें आम केले और पपीते बहुत ज्यादा पाये जाते हैं।

आपको बतां दें कि इनमें कैल्शियम कार्बाइड हमारे शरीर के लिए बहुत ही खतरनाक होता है। डॉक्टरों के अनुसार इस खतरनाक कैमिकल के लगातार इस्तेमाल से कैंसर होने की पूरी सम्भावना रहती है। इनसे बचे रहने के लिए एकमात्र उपाय हैं इन फलों और सब्जियों को खरीदने से पहले इनको ध्यान से देख लें कि इनमें कही दाग या धब्बा तो नही हैं

और हमेशा मौसमी फलों और सब्जियों को ही चुनें, अगर मौसम से पहले के फल या सब्जियां मिल रही हो तो ना खरीदें। अगर आपको किसी फल या सब्जी में ऐसी कोई भी खराबी नजर आयें तो आप अपने शहर के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस में इसकी शिकायत कर सकते हैं। इन फलों को पूरे ध्यान से अपने इस्तेमाल में लें नही तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए एक खतरा बना सकते हैं। ध्यान रहें फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन इनके प्रति जवाबदेही हैं।

यह भी पढ़ें-

करें मेहंदी का प्रयोग अगर आप भी बालों की समस्या से है परेशान !