/ / सेहत के लिए खाली पेट इन चीजों का सेवन करना हो सकता है हानिकारक !

सेहत के लिए खाली पेट इन चीजों का सेवन करना हो सकता है हानिकारक !

सुबह के समय खाली पेट हम किसी भी चीज का सेवन करने लग जाते है परन्तु कुछ भी खा लेना सेहत के लिए ठीक नही है। अच्छी सेहत के लिए स्वस्थ्य खाने का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए। बता दें कि कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ है जिनका सेवन यदि आप रोज सुबह करती हैं, तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक हो सकते हैं। आइए आज हम आपको बताते है कि खाली पेट किन खाद्य पदार्थों का सेवन करने से…

(1) खाली पेट केला खाना नुकसानदायक
केला एक सुपरफूड है जो कि पाचन में बहुत सहायता करता है, परन्तु इसमें होने वाला पोटेशियम और मैग्नीशियम तब हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है, जब हम इसका सेवन खाली पेट कर लेते हैं।

(2) खाली पेट टमाटर खाना नुकसानदायक
टमाटर में विटामिन सी और पोषण तत्व होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते है, लेकिन इसमें होने वाला टैनिक एसिड हमारे स्वास्थ्य के लिए इतना अच्छा नहीं होता है, इसलिए अगर आप इसका सेवन खाली पेट करती हैं तो इससे पेट में एसिडिटी और गैस की समस्या होती है।

(3) दूध से बने प्रॉडक्ट्स जैसे दही
फर्मेंटिड प्रॉडक्ट्स का सेवन खाली पेट करने से पेट में हाइड्रोकलोलिक एसिड बनता है, जो कि एसिडिटी और पेट में परेशानी करता है।

(4) खट्टे फल
जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि खट्टे फल का मतलब है कि इसमें सिट्रिक एसिड मौजूद होता है। इनका सेवन खाली पेट करने से पेट में गैस और सीने में जलन की समस्या को बढ़ जाती है।

(5) नाशपती
हमारे पेट में उपस्थित मूकोस मेमब्रानेंस नामक तत्व नाश्ती को खाली पेट खाने से असंतुलित हो जाता है।

यह भी पढ़ें-

अपनाएं ये घरेलू नुस्खे अगर आपको भी होता है स्वप्नदोष !