चण्डीगढ़ः उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा राष्ट्रीय कवि संगम के सहयोग से ‘‘भारत रत्न अटल स्मृति अखिल भारतीय ई-कवि सम्मेलन’’ का आयोजन दिनांक 25 दिसम्बर, 2020, दिन शुक्रवार, को सुबह 11.00 बजे ‘गूगल मीट एप’ के माध्यम से किया जायेगा।
इस कवि सम्मेलन में, जम्मू एवं कश्मीर से श्री केवल कृष्ण केवल, हिमाचल प्रदेश से श्री सर्वेश कुमार मिश्र, कर्नल वी.पी. सिंह, पंजाब से श्री दिनेश देवघरिया ‘ओज’, हरियाणा से श्री सुरेंदर सिंगला, डा. अशोक बत्रा, उत्तराखण्ड से श्री श्रीकांत श्री, राजस्थान से श्री किशोर पारीक ‘किशोर’, दिल्ली से सुश्री मंजू शाक्य, मध्य प्रदेश से श्री अभिषेक ‘अटल’ और उत्तर प्रदेश से श्री अजय अंजाम, डा. रूचि चतुर्वेदी, और श्री कमलेश मौर्य मृदु हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर श्री जगदीश मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कवि संगम मुख्य अतिथि होगें तथा मंच संचालन सीतापुर, उत्तर प्रदेश से कवि कमलेश मौर्य ‘मुदु’ करेंगें। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एन.जेड.सी.सी. के यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज पर शुक्रवार, 25 दिसम्बर 2020 को सुबह 11.00 बजे से किया जायेगा।
प्रोफेसर सौभाग्य वर्द्धन, निदेशक उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला ने बताया कि करोना संकटकाल के समय में केन्द्र द्वारा साहित्य के क्षेत्र में कई ऑनलाइन वेबीनारों व कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जैसे कि अप्रैल माह में कवि पद्मविभूषण पण्डित माखनलाल चतुर्वेदी जी पर, मई माह में महावीर प्रसाद द्विवेदी जी एवं सुमित्रानंदन पंत जी पर, जून माह में बाबा नागार्जुन जी व शहीद रामप्रसाद ‘बिस्मिल’ जी पर। जून व जुलाई माह में ‘युवा कवि सम्मेलनों’ का भी आयोजन किया जिसमें
सदस्य राज्यों के उभरते हुए युवा कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके अतिरिक्त केन्द्र द्वारा जून माह में ‘अखिल भारतीय ई-कवि सम्मेलन’ का तथा जुलाई माह में ‘अखिल भारतीय ई-कवयित्री सम्मेलन’ अगस्त माह में ‘अखिल भारतीय हास्य ई-कवि सम्मेलन’, सितम्बर माह में ‘अखिल भारतीय दिव्यांग ई-कवि सम्मेलन’, अक्टूबर माह में ‘अखिल भारतीय उदीयमान ई-कवि सम्मेलन’, नवम्बर माह में ‘सिक्ख गुरू परंपरा ई-कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया। इसके अतिरिक्तजम्मू के कवियों का ‘डोगरी कवि सम्मेलन’ और हरियाणा के कवियों का प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ ‘हरियाणा कवि सम्मेलन’ का भी आयोजन ऑनलाइन माध्यम से केन्द्र के यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज
द्वारा किया गया।