हमनें अक्सर देखा हैं की लड़के कोई मीटिंग या फिर शादी के कोई प्रोग्राम में जाते हैं तो सूट का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी सूट पहन रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं. आईये हम आपको बताते हैं कुछ बाते।
*ब्लेजर की नीचे की बटन बंद नहीं करनी चाहिए। ब्लेजर की नीचे की बटन खुली होने पर लुक अच्छा नहीं होता है।
*सूट पहने हो तो लेदर के शूज भी पहनने चाहिए। शूज लेदर की बेल्ट से मेच होने पर लुक और भी शानदार लगता है।
*सूट की स्लीव्स से शर्ट का कप एक इंच तक दिखना चाहिए। इससे एक अच्छा लुक नजर आता है।
*नया सूट पहनने से पहले उसमें ऊपर से नजर आने वाली अलग धागों की सिलाई को बाहर निकाल दें।
*सूट पहनने पर उसके साथ एसेसरीज टाई पिन, ब्रॉच जैसी एसेसरीज कभी नहीं पहननी चाहिए।
यह भी पढ़ें-