आलू ऐसी चीज़ हैं जो हर किसी को खाने में पसंद होती हैं। कई लोग हर सब्जी में आलू को डालकर कहते हैं। आलू खाने से कई सारे फायदे भी होते हैं वही आलू ना केवल स्वास्थ्य को सही रखता हैं बल्कि यह आपके सौन्दर्य को निखारने में भी मदद करता हैं। आलू से बनने वाला पेस्ट और पानी आपके चेहरे की रंगत को निखारने में मदद करता हैं। आलू में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता हैं जो चेहरे को गौरा करता हैं। आईये जानते हैं कैसे आलू आपकी रंगत को निखारता हैं।
*आलू में विटामिन-सी कोलाजिन को बनाने का कार्य करती है। जिससे फेस कोमल बनता है तथा शरीर की त्वचा पर झुर्रियां नहीं पड़ती। इसके अतिरिक्त आलू में जस्ता और तांबा मुख्य रूप से पाया जाता है। जो हमारी झुर्रियों को दूर करने में मदद करते है।
*झूर्रियां पर हटाने के लिए ऐसे तैयार करे पेस्ट। आपको 2 चम्मच आलू का कलफ और पानी मिक्स करना होगा। इस मिश्रण को नेत्रों तथा गले पर छोड़ कर बाकी के चेहरे पर 20 मिनट तक इस मिश्रण को लगाएं और बाद में गुनगुने पानी से धो लें।
*अगर आप अपने हाथों को मुलायम और गोरा बनाना चाहते है, तो इसके लिये भी पेस्ट तैयार किया जा सकता है। आलू को छील कर उसे घीया किस पर घिस लेवें उसके बाद उसमें 3-4 चम्मच गर्म दूध व पानी मिलाइये। तैयार किये गये मिश्रण को आधा घंटा अपने हाथों पर रख ले। उसके बाद धो ले। आप देखेगे कि आपके हाथ कोमल व सुंदर बन जायेगें।
*जिस व्यक्ति की तेलीय त्वचा हैं, उसके लिए एक कप आलू के रस में आधा कम टमाटर का जूस मिलाएं। इस मिश्रण को एक बोतल में भर लेवें। उसके बाद रोज रूई से इस मिश्रण को अपने चेहरे व गर्दन पर लगाइये। आप थोड़े समय बाद ही अपनी तेलेयी त्वचा से छुटकारा पा सकती हैं।
यह भी पढ़ें-