/ / ऐसे करें अपना बचाव, किडनी और मुंह में होने वाली पथरी से !

ऐसे करें अपना बचाव, किडनी और मुंह में होने वाली पथरी से !

वर्तमान समय में किडनी में पथरी होना एक आम समस्या हो गई है लेकिन आज हम आपको मुंह में होने वाली पथरी के बारे में पूरी तरह बताने जा रहें है। किडनी, गालब्लैडर और पैंक्रियाज की तरह मुंह में होने वाली पथरी भी सेहत के लिए अत्यधिक खतरनाक हो सकती है। हालांकि यह बहुत ही रेयर होती है लेकिन इसके बावजूद भी इसके बारे में पता होना बहुत आवश्यक है। मुंह में मौजूद लार ग्रंथि में कैल्शियम फॉस्फेट जम कर पुरिउ तरह पथरी का रूप ले लेता है जोकि अत्यधिक खतरनाक हो सकता है। आइए जानते है इस बीमारी को पहचान कर आप कैसे सुरक्षित रह सकते है।

बचने के उपाय और इलाज

1. बहुत अधिक कम पानी पीने वाले और चबाकर खाना न खाने वाले लोगों को यह गंभीर बीमारी हो सकती है। इस बीमारी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं और खाना हमेशा चबाकर खाएं।

2. इस बीमारी का पता एक्सरे और सीटी स्कैन से पूरी तरह लगाया जा सकता है। ग्रंथि के अंदर पथरी होने पर इसे ऑपरेशन से निकाला जाता है।

3. इस बीमारी से बचने के लिए रोजाना कम से कम 7-8 गिलास पानी पीएं। इससे लार ग्रंथि में पथरी के चांसेस बहुत कम हो जाते है।

4. मुंह में सूजन, दर्द और लार के न निकलने पर तुंरत डॉक्टर को दिखाएं। पथरी बढ़ी न होने पर आप कैंसर के खतरे से पूरी तरह बच सकते है।

यह भी पढ़ें –

सेहत को मिलेंगे कई लाभ, पीजिए पालक और तुलसी का जूस !