/ / जड़ से खत्म हो जायेंगे यह 3 रोग, रोज करें अदरक का सेवन !

जड़ से खत्म हो जायेंगे यह 3 रोग, रोज करें अदरक का सेवन !

आज से बहुत वर्ष पूर्व भारत व चीन में अदरक उपजाई जाती थी और इसका मसाले के जैसे उपयोग किया जाता था। परंतु आज सम्पूर्ण विश्व में अदरक का उपयोग खाना बनाने के लिए भी किया जा रहा है। आप इसको दवाघर भी बोलें तो भी कोई आपत्ति नहीं होगी क्योंकि इसमें ऐसे अनेकों गन पाए जाते है जिनसे अनेकों प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जा सकता है।

इसमें एंटी फंगल, एंटी वायरल और एंटी टोक्सिन पाई जाती है। और विटामिन ए, सी, बी, ई भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है तथा अन्य भी कई तत्व पाए जाते है। तो चलिए जानते है अदरक के सेवन से थीं होने वाले 3 रोगों के बारे में।

सर्दियों के मौसम में ठण्ड से बचने के लिए करें इन चीजों का सेवन

ब्लड प्रेशर

उच्च रक्तचाप के रोगियों के लिए अदरक एक प्रकार की चमत्कारी चीज है। इसके सेवन से आपके शरीर का रक्त पतला होता है जिस कारण आपका ब्लड प्रेशर नियत्रण में रहता है।

केंसर जैसे रोगों में लाभकारी

अदरक के हमेशा सेवन करने से आप कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से दूर रह सकते है। क्योंकि अदरक में मौजूदा तत्व आपके शरीर मे कैंसर वाले सेल को जड़ से खत्म करने का कार्य करते है। और उनके स्थान पर नए सेल का निर्माण भी करती है।

दांतों का दर्द

अगर आपके दांतों में दर्द है तो आप हमेशा अदरक का जूस पिया करें इससे आपको आराम मिलेगा। साथ ही आपकी माइग्रेन की समस्या से भी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें –

जाने कैसे बहुत लाभकारी है धनिया, सेहत के लिए !