स्वच्छता का जन जन तक सन्देश पहुचाने के लिये शहर के नव निर्मित बस स्टोपो का सोंदार्यकरण किया जाएगा: आयुक्त श्री आर.के. सिंह

पंचकूला, 24 दिसम्बर: नगर निगम पंचकूला के आयुक्त, श्री आर.के.सिंह ने शहर के विभिन्न सेक्टरों का दौरा कर साफ-सफाई का निरीक्षण किया, इस मौके पर आयुक्त के साथ, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, संजीव गुप्ता व मुख्य सफाई निरीक्षक साधु राम व हरियाणा नवयुवक कला संगम के डॅा प्रवीन की टीम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे |

आयुक्त ने सेक्टर-14, 21 और डम्पिग साईड, नव निर्मित बस स्टपों के सौन्दर्यकरण व जटवाड़ गांव में बायोमेथिन प्लांट का गहन रूचि लेकर निरीक्षण किया तथा जहां कहीं पर भी कोई कमी पाई गई तो मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को उसके सुधारीकरण के निर्देष दिये।

हरियाणा नवयुवक कला संगम की जागरूकता अभियान की टीम ने आयुक्त को बताया की 27 दिसम्बर को होने वाले नगर निगम के चुनावो में मतदान करने के लिए आयोजित मतदाताओ को हस्ताक्षर अभियान चलाकर तथा रंगोली व स्लोगन की
प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है | इसके साथ साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से भी स्वच्छता पर आधारित फिल्म व रेडी-फड़ी वालो को शपथ दिलवाकर भी जागरूक किया जा रह है

Leave a Reply