केले मे विटामिन, मिनरल्स और प्रोटीन की मात्रा अधिक पाई जाती है। इस फल के सेवन से बहुत सी बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। वजन बढ़ने की समस्या को घटाने में केला बहुत फायदेमंद होता है। आपने केले के लाभ तो सुनें होंगे लेकिन आज हम आपको बता रहे है केले के छिलके के फायदे। आइए जानें यहां –
- एक्ने की समस्या को केले के छिलके के इस्तेमाल से खत्म किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने एक्ने पर केले का छिलके रगड़ना होगा।
- केले के छिलकेसे तनाव की समस्या को दूर किया जा सकता है। एक ग्लास पानी में केले के छिलके को मिलाकर गर्म कर लें, फिर उस पानी को पिएं। इससे आपको तनाव से जल्द छुटकारा मिल जाएगा। शोध के मुताबिक, ड्रिंक दिल को भी ताकत देती है।
- गर्मियों के दिनों में अकसर लोगों के टाइट कपड़े पहनने से रेशैज हो जाते हैं। अगर आप रैशेज की समस्या से परेशान हैं तो आप केले के छिलके को रेशैज पर लगाएं। इससे रैशेज की समस्या दूर हो जाएगी।
- केले के छिलकेको शू पॉलिश खत्म हो जाने पर शू पर लगाया जा है। ऐसा करने से आपके जूतों चमक जाएंगे।
- अकसर ज्यादा पानी में काम करने से लोगो की उंगलियों की स्किन हटने लगती है जिससे दर्द भी होता है । ऐसा में आप केले के छिलके को उस जगह पर टेप से बांध लें। इससे आपकी फटी हुई स्किन जल्द वापस आ जाएगी.
- अगर आप दांतो के पीलेपन से परेशान है तो आप केले के छिलके के अंदर वाले भाग को दांतों पर लगा लें। इससे आपके दांत चमक उठेंगे।
- शरीर में मस्सों की समस्या आजकल 90 प्रतिशत लोगो में होती है। ऐसे में केले के छिलको को मस्से के ऊपर रखने से उसको दूर किया जा सकता है। इसके लिए आप केले के छिलको को मस्से पर रख कर टेप लगा दें। आपके मस्से जल्द दूर हो जाएंगे।
- केले के छिलके पौधों की पत्तियों को ग्लो देने में भी बहुत फायदेमंद होते हैं।
- केले के छिलके बाग़ में पौधों के लिए खाद्य के रूप में भी काम में लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-