यह तो लगभग सब जानते ही है कि बादाम खाना अपने स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होता है।यह भी जानते ही होंगे कि इसमें कई तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते है, और बादाम को सुखा अथवा भिगोकर भी खाया जाता है।
आमतौर पर जो बादाम हेट है वे लोग बादाम रात्रि को पानी मे डालकर सो जाते है व सुबह उन भीगी हुई बादाम का सेवन करते है व उस पानी का भी जिससे कि उनके शरीर मे शक्ति आती है। आपको बता दें कि रात को बादाम भिगोकर सुबह खाने से आपके मस्तिष्क में एकाग्रता बढ़ती है। व स्मरण शक्ति में भी वृद्धि होती है।
यह बात तो आपको भी ज्ञात ही होगी कि इसमे के तरह के विटमिन आयरन तथा और भी कई पोषक तत्व मौजूद होते है जो हमारे शरीर को शक्तिशाली बनाते है और हरे मस्तिष्क को भी तुन्दुरुस्त रखते है। आपको बता दें कि जिनको दिल की बीमारी है वे बादाम का अवश्य ही सेवन किया करें क्योंकि उनके लिए यह बहुत उपयोगी होती है।
यह भी पढ़ें –