गुजरात के जूनागढ़ जिले में शेर ने हमला कर लड़की को मार डाला

गुजरात के जूनागढ़ जिले के धनफुलिया गांव में शेर ने हमला कर 14 वर्षीय लड़की को मार डाला. वन विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जंगल से क्षत-विक्षत हालत में लड़की का शव मिला.

गुजरात के जूनागढ़ जिले में शेर ने हमला कर लड़की को मार डाला

प्रतीकात्मक तस्वीर

जूनागढ़:

गुजरात के जूनागढ़ जिले के धनफुलिया गांव में शेर ने हमला कर 14 वर्षीय लड़की को मार डाला. वन विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जंगल से क्षत-विक्षत हालत में लड़की का शव मिला. अधिकारी ने बताया कि घटना जूनागढ़ संभाग के वनथली वन क्षेत्र में हुई. उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों के परिवार से दो लड़कियां सोमवार रात को जंगल में शौच के लिए गई थीं. वन क्षेत्र (जूनागढ़) के उप संरक्षक सुनील बरवा ने बताया, ‘‘ रात करीब दो बजे लड़कियों पर दो शेरों ने हमला किया. एक लड़की वहां से बचकर भाग निकलीं, जबकि दूसरी को शेर खींच ले गया और मार डाला. ''

उन्होंने बताया, ‘‘शोर सुनकर हमारे कर्मचारी वहां पहुंचे और शेरों को वहां देखा. बाद में शव को बरामद कर लिया गया.'' लड़की की पहचान भावना बरिया के तौर पर हुई है. लड़की के परिवार के लोग खेतों में मजदूरी करते हैं और वे राज्य के पंचमहल जिले के गोधरा के रहने वाले हैं. 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com