/ / जानिए, कहीं आपकी किडनी में भी स्टोन तो नहीं !

जानिए, कहीं आपकी किडनी में भी स्टोन तो नहीं !

वैसे तो स्टोन होना बहुत ही आम बात होती है पर अगर आप की किडनी में स्टोन है तो आप को बार-बार उलटी आएगी और स्टोन के मूवेंट होने पर असहनीय दर्द होता है। किडनी में स्टोन धीरे-धीरे बनती है और इसका कारण शरीर में पानी की कमी और कैल्शियम की मात्रा बढ़ने से होती है। किडनी में स्टोन होने पर इतना तेज दर्द होता है आपको दर्द कम करने के लिए इंजेक्शन लगवाना पड़ता हैं। किडनी में स्टोन होने पर कुछ ऐसी बातें होती हैं जिन्हे इग्नोर नहीं करना चाहिए।

बार-बार पेट के किनारे तेज दर्द उठे जो बैक साइड में भी फील हो तो आपको स्टोन की समस्या हो सकती है।
पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हो तो इसे इग्नोर न करें।
यूरिन के साथ ब्लड आना किडनी में स्टोन के संकेत हैं।
अगर यूरिन मटमैले रंग की हो और उससे तेज गंध आए तो आपकी की किडनी में स्टोन की समस्या हैं।
बार-बार यूरिन की समस्या हो और वह सहन करना मश्किल हो तो आपको स्टोन की समस्या हो सकती हैं।
बार-बार वोमोटिंग आना भी स्टोन की प्रोब्लम हो सकती हैं।
अगर यूरिन के साथ तेज दर्द हो तो आपको स्टोन की समस्या हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें-

सेहत के लिए ऐसे केले होते है फायदेमंद !