वैज्ञानिकों ने शरीर में कोलेस्ट्राल स्तर को बढ़ाने वाले प्रोटीन की पहचान का दावा किया है। शोधकर्ता का कहना है कि यह प्रोटीन रक्त वाहिनियों में लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन (एलडीएल) या बैड कोलेस्ट्राल लेवल को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है। एलडीएल के उच्च स्तर से रक्त वाहिनियों को नुकसान पहुंचने के साथ ही हृदय रोग होने का खतरा बढ़ सकता है।
शोधकर्ताओं के अनुसार, शरीर में इस प्रोटीन की मौजूदगी में वाहिनियां वसा और कोलेस्ट्राल के कारण अवरुद्ध होने लगती हैं। इस प्रोटीन को एएलके1 नाम दिया गया है जो कोशिकाओं में एलडीएल के प्रवेश के लिए राह आसान करता है। येल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने कहा, ‘एएलके1 का एलडीएल से सीधा जुड़ाव है। इस खोज से बैड कोलेस्ट्राल के जमाव को रोकने की राह आसान हो सकती है। इससे वाहिनियों के अवरुद्ध होने की प्रक्रिया पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है।’