ब्रिटेन में मिला COVID का नए वेरिएंट "अभी नहीं हुआ बेकाबू", किया जा सकता है कंट्रोल : WHO 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि ब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अभी नियंत्रण से बाहर नहीं है और मौजूदा उपायों के जरिए इस पर काबू पाया जा सकता है.   

ब्रिटेन में मिला COVID का नए वेरिएंट

प्रतीकात्मक तस्वीर

जेनेवा, स्विट्जरलैंड:

ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट (New Coronavirus Strain) तेजी से फैल रहा है. इसे काबू करने के लिए ब्रिटेन में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है. वायरस के नए प्रकार के सामने आने के बाद कई देशों की चिंता बढ़ गई है. इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि ब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अभी नियंत्रण से बाहर नहीं है और मौजूदा उपायों के जरिए इस पर काबू पाया जा सकता है. वायरस के नए स्ट्रेन के फैलने की दर (Transmission Rate) काफी अधिक है. 

डब्ल्यूएचओ के आपातकाल विभाग के प्रमुख माइकल रेयान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "कोरोना महामारी के दौरान हमने कई जगहों पर इससे भी ज्यादा संक्रमण दर देखी है और हमने इस पर नियंत्रण भी रखा." उन्होंने कहा, "इस लिहाज से यह स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है, लेकिन इसे ऐसे ही छोड़ा नहीं जा सकता है."

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com