Coronavirus India Updates: देश में कोविड के 26624 नए मामले सामने आए, 341 लोगों की मौत

Coronavirus India Updates: देश में 1,45,447 लोग अब तक घातक वायरस के कारण जान गंवा चुके

Coronavirus India Updates: देश में कोविड के 26624 नए मामले सामने आए, 341 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 191 देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक साढ़े सात करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. तीन करोड़ 15 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और चार करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इस महामारी ने एक साल में दुनिया भर में करीब 17 लाख लोगों की जान ले ली है. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार को समाप्त 24 घंटों में 26,624 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,31,223  हो चुकी है. वहीं इस दौरान 341 लोगों की मौत हो गई है. अब तक कुल मृतकों की संख्या 1,45,447  हो गई है. ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 95,80,402  हो चुकी है.  भारत में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई. यह आंकड़ा पार करने में 325 दिन लगे. इसी साल 30 जनवरी को देश में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था. भारत अमेरिका के बाद दुनिया का ऐसा दूसरा देश है जहां कोरोना के मामले एक करोड़ से ज्यादा रिपोर्ट हुए हैं. अमेरिका में एक्टिव मामलों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. वहां 1,73,33,400 एक्टिव केस हैं. अब तक 3,16,147 मरीजों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर ब्राजील है. वहां 72,13,155 मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. 6,37,861 एक्टिव केस हैं और अब तक 1,86,356 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.