/ / क्यों होता है गुर्दे में कैंसर, जानिए ?

क्यों होता है गुर्दे में कैंसर, जानिए ?

आजकल कई बीमारियां ऐसी है जिनके बारे में यह भ्रांति होती है कि अगर ये बीमारी हो जाती है तो फिर मौत ही इसका इलाज है ऐसी ही एक बीमारी है गुर्दे का कैंसर। पर ऐसा नहीं होता, अगर बीमारी की प्राथमिक स्टेज में इस के बारे में पता लगा जाता है तो गुर्दे के कैंसर से पूरी तरह मुक्ति पाई जा सकती है।

इन बातों का रखें ध्यान
-अगर आप धूम्रपान करते हैं तो किडनी कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। धूम्रपान करने वालों में औसतन 50 प्रतिशत किडनी कैंसर होने का खतरा होता है।

-कुछ लोगों में खराब जीन्स के कारण किडनी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। डीएनए में किसी भी तरह के बदलाव करने से जीन्स असामान्य ढंग से काम करने लगती है। इन कारणों से होने वाले कैंसर को आनुवंशिक कहा जाता है।

-उच्च रक्तचाप से भी किडनी की समस्या हो सकती है। किडनी हमारे शरीर से दूषित पदार्थो को बाहर निकालती है। उच्च रक्तचाप के कारण किडनी की रक्त वाहिकाएं संकरी या मोटी हो जाती हैं।

-एल्कोहल का सेवन करने वाले लोगों में किडनी कैंसर की समस्या हो सकती है। एल्कोहल की लत से किडनी पर बुरा असर पड़ता है, जिससे किडनी कैंसर के लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

-विशेषज्ञों का मानना है कि किडनी कैंसर के बढ़ते मामलों की एक प्रमुख वजह मोटापा है। एक शोध के अनुसार, मोटापे की वजह से किडनी कैंसर का खतरा लगभग 70 प्रतिशत बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें-

जानिये कैसे, आप पत्तागोभी का सेवन करके दूर कर सकते है अपना मोटापा !