
रश्मि देसाई (Rashami Desai) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने 'गर्मी' सॉन्ग पर किया डांस
खास बातें
- रश्मि देसाई ने अंकिता लोखंडे के साथ 'गर्मी' सॉन्ग पर किया डांस
- वीडियो में शानदार अंदाज में थिरकते दिखे कलाकार
- रश्मि देसाई और अंकिता लोखंडे का वीडियो हुआ वायरल
टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल ही में अपना 36वां जन्मदिन मनाया है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉयफ्रेंड विक्की जैन और परिवार के सदस्यों के साथ कई टीवी कलाकार भी मौजूद नजर आए. हाल ही में अंकिता लोखंडे का एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) के साथ 'गर्मी' सॉन्ग पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. रश्मि देसाई और अंकिता लोखंडे के इस वीडियो में एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं. अंकिता लोखंडे और रश्मि देसाई का यह वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
अंकिता लोखंडे के जन्मदिन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने शेयर की पोस्ट, बोलीं- उस महिला को बधाई देती हूं जो...
अर्शी ने विकास गुप्ता की मां पर किया कमेंट तो भड़कीं रश्मि, बोलीं- दुर्भाग्य से दुनिया ने दो महिलाएं दी हैं...
अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी का Video हुआ वायरल, मंगेतर विक्की जैन संग 'गर्मी' गाने पर डांस करती आईं नजर
विरल भयानी के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर हुए अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) के इस वीडियो को लेकर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. साथ ही अभी तक वीडियो को एक लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दोनों ही मस्ती में गर्मी सॉन्ग पर डांस करते हुए और एक्सप्रेशंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. अंकिता लोखंडे वीडियो में जहां गोल्डन आउटफिट में नजर आ रही हैं तो वहीं रश्मि देसाई ग्रे ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस वीडियो के अलावा अंकिता लोखंडे के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ी और भी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के जन्मदिन पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी थी. अंकिता लोखंडे के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के जरिए अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस सीरियल में उन्होंने 'अर्चना' का किरदार निभाया था. सीरियल में उनकी और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी को भी काफी पसंद किया था. टीवी के अलावा अंकिता लोखंडे ने फिल्म मणिकर्णिका और बागी 3 के जरिए बॉलीवुड में भी जबरदस्त पहचान बनाई.