
प्रतीकात्मक फोटो.
Bihar Coronavirus Update: बिहार में रविवार को कोविड-19 के 599 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल 2.47 लाख मामले हो गए. वहीं, पांच और संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 1,352 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. झारखंड में 172 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,13,025 हो गई.
बिहार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक मामले पटना में हैं जहां संक्रमितों की संख्या 46,614 और मृतक संख्या 360 है. इसमें बताया गया कि नए मामलों में 253 पटना से, सारण से 36, मुजफ्फरपुर से 35, लखीसराय से 26 और बेगूसराय से 25 हैं. बिहार में 4,976 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक कुल 2,40,915 रोग से उबर चुके हैं जिनमें से 584 लोग बीते 24 घंटे में ठीक हुए. राज्य में अब तक 1.71 करोड़ नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है.
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,010 पर स्थिर रही जबकि 172 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,13,025 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की आज रात्रि जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. इसके मुताबिक राज्य के 1,13,025 संक्रमितों में से 1,10,307 ठीक हो चुके हैं. वहीं, 1,708 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.
रविवार को कुल 10,346 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 172 संक्रमित पाये गये. इन संक्रमितों में रांची में 71, धनबाद में 16, पूर्वी सिंहभूम में 15 और 12 रामगढ़ से हैं.