/ / जानिए, ख़राब मूड के लाभ !

जानिए, ख़राब मूड के लाभ !

कई बार हम कुछ ज्यादा स्ट्रेस में होते हैं तो हमारा मूड बहुत चिड़चिड़ा हो जाता हैं। जिसकी वजह से हमसे कोई भी बात करने की कोशिश करता हैं तो हम उसको चीड़ के जवाब देते हैं। कई बार ज्यादा मूड ख़राब रिश्ते में खटास भी डाल देता हैं। लेकिन दूसरी ओर ख़राब मूड से कई सारे फायदे भी होते हैं। आईये हम आपको बताते हैं।

एक सर्वे में यह पाया गया है कि अगर आपका मूड कुछ समय के लिए खराब रहता है तो आपकी याद्दाश्त अच्छी बनी रहती हैं।

यह देखा गया है कि खराब मूड होने पर व्यक्ति सही फैसला लेना सीख जाते हैं। खराब मूड होने पर व्यक्ति किसी के प्रभाव में नहीं आता हैं। वह अपना निर्णय अपने सोच और परिस्थिति के हिसाब से लेता हैं।

यह देखने में आता हैं खराब मूड होने पर व्यक्ति अधिक मेहनत करता हैं। जिसके वजह से उसके परिणाम उसको बेहतर मिलते हैं।

यह देखा गया है कि खराब मूड होने पर व्यक्ति काफी सचेत और गंभीर वाले होते हैं। इस वजह से उनकी सोच और बातचीत का नजरिया एकदम सही होता हैं। ये अपनी बात दूसरों तक आसानी से पहुंचा पाते हैं और लोग भी इनकी बात पूरी ध्यान से सुनते हैं।

यह भी पढ़ें-

जानिये कैसे, नारियल पानी पीना सेहत के लिए होता है फायदेमंद !