जब बच्चा पैदा होता है तो वह अबोध होता है लेकिन एक समय के बाद उसे हर चीज की समझ आने लगती हैं। इतना ही नहीं, वह अपनी हर समस्या को आसानी से बोलकर बता देता है लेकिन अगर बडे होने के बाद भी आपका बच्चा सोते समय अनजाने ही बिस्तर गीला करता है तो इससे आपको काफी परेशानी उठानी पडती है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ घरेलू उपाय बताते हैं, जिसकी मदद से आप बच्चे की यह आदत आसानी से छुडवा सकते हैं-
- अजवाइन की मदद से बच्चों के बिस्तर गीला करने की आदत आसानी से छुडवाई जा सकती है। इसके लिए आप अजवाइन को पीसकर उसे चूर्ण बना लें और प्रतिदिन रात को सोने से पहले आप बच्चे को एक ग्राम चूर्ण खिलाएं। आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।
- इसके अतिरिक्त दो अखराट और बीस किशमिश के सेवन से भी बच्चे की यह आदत आसानी से छूट जाती है।
- आप चाहें तो रात को सोने से पहले बच्चे को थोडा शहद चटाएं। इससे भी बच्चे की यह समस्या आसानी से दूर हो जाती है।
- इसके अतिरिक्त आप दो मुनक्कों के बीज निकालकर उसमें काली मिर्च डालकर बच्चों को रात को सोने से पहले खिलाएं। यकीन मानिए, बच्चे की यह समस्या जड से खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें –