आपको बता दें कि ज्यादातर दांत क्लीन करने के उत्पादों में हानिकारक केमिकल होते है जिस कारण लोग उपयोग करने से झिझकते है। लेकिन आज आप इस आर्टिकल में दांत साफ करने का प्राकृतिक नुस्खा पढ़ेंगे, जिससे सिर्फ नीम मिनट्स में आपके दांत सफेद हो जाएंगे।
ब्रश के साथ बेकिंग सोडा
आपको इस बात से अवगत करा देते है कि बेकिंग सोडा में नैचुरली सफेदी लाने वाले तत्व होते है इसी कारण से यह लगभग हर टूथपेस्ट में भी उपयोग लिया जाता है। बेकिंग सोडा यह आपके घर पर भी शायद मौजूद ही होगा अगर नहीं भी है तो आप इसको आसानी से किसी दुकान से खरीद भी सकते है।
इस्तेमाल कैसे करना है
इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 2 चम्मच पानी डाल व मिला लें फिर कॉलगेट के साथ ही आप अपने दांतों को अच्छे से ब्रश करें। ऐसा आप सप्ताह में लगभग 3 बार करें और बादमें आपको इसका चमत्कार दिखेगा।