/ / मिलेगा एकदम गोरा चेहरा, अपनाइए ये बेहतरीन नुस्खे !

मिलेगा एकदम गोरा चेहरा, अपनाइए ये बेहतरीन नुस्खे !

चमकदार और गोरे चेहरे की चाहत सभी की होती है। हर कोई चाहता है की उसकी त्वचा और गोरी और चमकदार बन जाए। सर्दियों में आपकी नाजुक त्वचा काफी शुष्क हो जाती है और चेहरे की त्वचा पर दरारें नज़र आने लगती है। आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप सर्दियों में अपनी त्वचा की नमी को बनाये रखने के साथ-साथ गोरा बना सकते हैं।

चेहरे को गोरा बनाने का उपाय

  • इसके लिए आपको संतरे के छिलके की जरुरत होगी। इसके बाद आपको संतरो के छिलको को सुखाकर उसका पाउडर बनाना होगा।
  • इस पाउडर को एक कटोरी में ले लें और इसमें आपको एलोवेरा जेल मिलाना होगा। आप ताजा एलोवेरा के जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या आप बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • इस मिश्रण में आधा चम्मच शहद डाल कर इसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
  • तैयार मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें और इसे पूरी तरह सूखने के लिए छोड़ दें।
  • सूख जाने के बाद चेहरे को अच्छी तरह ठन्डे पानी से धो लें। आप देखेंगे की आपका चेहरे पहले से ज्यादा गोरा और चमकदार दिखाई देने लगेगा।
  • ऐसा लगातार करने से आपको अपने चेहरे में बदलाव नज़र आने लगेगा।

यह भी पढ़ें –

एलोवेरा उपयोग करने से होते है ये हानि