
खास बातें
- फसल का उचित दाम न मिलने से गुस्से में बिहार के किसान
- फूलगोभी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, कर दिया जमींदोज
- समस्तीपुर के बाद मुजफ्फरपुर में भी किसानों ने इसे दोहराया
दिल्ली में जहां बॉर्डर पर हजारों किसान विरोध-प्रदर्शन (Farmers Protest) कर रहे हैं और नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, वहीं बिहार (Bihar) के कुछ जिलों में किसान पैदावार की उचित कीमत नहीं मिलने पर फसल पर ट्रैक्टर चला रहे हैं. समस्तीपुर के बाद अब मुज़फ़्फ़रपुर जिले में भी कई किसानों ने गोभी की तैयार फसल पर ट्रैक्टर चला खेतों में ही जमींदोज कर दिया.
मुज़फ्फरपुर के बोचहा के सरफुद्दीनपुर में भी दो किसानों ने गोभी का उचित मूल्य नहीं मिलने से निराश होकर करीब 10 बीघे में लगी फसल को खेत में ही ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. इसी गांव की महिला किसान शैल देवी ने भी करीब 1.50 लाख रुपये का कर्ज लेकर करीब दो बीघा में फूलगोभी की खेती थी लेकिन लागत नहीं निकलने से परेशान शैल देवी ने भी ट्रैक्टर चलवाकर अपनी फसल नष्ट करा कर गेंहूं बो दिया.
यह भी पढ़ें
कृषि कानून रातोंरात नहीं लाए गए, 20-22 साल में हर सरकार ने इस पर व्यापक चर्चा की है : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
संभल : आंदोलन को लेकर नोटिस मिलने पर बिफरे किसान नेता- "हक मांग रहे हैं, कोई जुर्म नहीं कर रहे"
शनिवार को होने वाली कांग्रेस की बैठक में शामिल होंगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा : सूत्र
किसानों का आरोप है कि गोभी का दाम एक से दो रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि बाजार में उसे 10 से 15 गुना कीमत पर बेचा जा रहा है. इसी से आहत होकर खेतो में ट्रैक्टर चलवा रहे हैं.
11 दिनों तक 1000 KM साइकिल चला किसानों का समर्थन करने टिकरी बॉर्डर पहुंचे 60 वर्षीय बुजुर्ग
समस्तीपुर में भी एक किसान ने गोभी फसल का उचित दाम नहीं मिलने पर खेत में ट्रैक्टर चला दिया था. जब इसकी खबर मीडिया में आई तो केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मदद को आगे आए और दिल्ली की एक कंपनी ने 10 गुना कीमत पर सभी गोभी खरीद ली. इससे वहां के बाकी किसानों को फायदा हो गया. उन किसानों को गोभी का भाव एक रुपये मिल रहा था लेकिन बाद में उन्हें 10 रुपये का भाव मिला.