/ / हो जाएँ सावधान, अगर आप भी ईयरफोन या हेडफोन का करते हैं ज्यादा प्रयोग !

हो जाएँ सावधान, अगर आप भी ईयरफोन या हेडफोन का करते हैं ज्यादा प्रयोग !

बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ साथ शरीर में बीमारियां भी बढ़ती जा रही है। इनमे से एक बीमारी है ईयरफोन या हेडफोन। ज्यादा देर तक ईयरफोन या हेडफोन का प्रयोग करने से आपको अपने कानों से सम्बन्धित प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको बताएंगे ईयरफोन या हेडफोन का ज्यादा देर तक प्रयोग करने से आपको क्या नुक्सान है।

  • ईयरफोन या हेडफोन का ज्यादा देर तक प्रयोग करने से कान का पर्दा वाइब्रेट होने लगता है जिस वजह से हमको दूर की आवाज सुनने में परेशानी होने लगती है। यहां तक कि इससे बहरापन भी हो सकता है।
  • ईयरफोन या हेडफोन का ज्यादा देर तक प्रयोग करने से दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है। ईयरफोन से निकलने वाली विद्युत चुंबकीय तरंगे दिमाग के सेल्स को काफी क्षति पहुंचाती हैं।
  • ईयरफोन या हेडफोन का ज्यादा देर तक प्रयोग करने से कान सुन्न हो जाता है जिससे धीरे-धीरे सुनने की क्षमता भी खो सकते है।

यह भी पढ़ें –

भूल से भी न फेंके इस सब्जी के बीज, वरना पडेगा पछताना