
महिला घर खरीदकर लाई जिंजरब्रेड हाउस, अंदर घूमती दिखी इतनी बड़ी मकड़ी
जब ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक महिला ने जिंजरब्रेड हाउस (Gingerbread House) खरीदा, तो वह शायद अंडों के साथ एक विशाल मकड़ी (Giant Spider With Eggs Inside) को खोजने की उम्मीद नहीं कर रही थी. केटी गोम्पर्ट्ज़ ने जब बड़ी सी मकड़ी को देखा, तो उनकी चीखें निकल पड़ीं. उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि जिंजरब्रेड हाउस के अंदर बड़ी सी मकड़ी होगी. फॉक्स न्यूज के मुताबिक, सिडनी की गोम्पर्ट्ज़ ने ऑस्ट्रेलियाई सुपरमार्केट चेन वूलवर्थ्स से जिंजरब्रेड हाउस खरीदा था. उनको लग रहा था कि जिंजरब्रेड हाउस को खोलना इतना मुश्किल नहीं होगा. जैसे ही उन्होंने पैकेजिंग को खोला, तो अंदर से शिकारी मकड़ी घूमती दिखी.
यह भी पढ़ें
Ind Vs Aus: 1 मिनट के Video में देखें विराट कोहली की धमाकेदार पारी, ऐसे किया कंगारुओं पर Attack
Ind vs Aus: पुजारा नहीं हुए आउट, तो अंपायर ने बनाया ऐसा चेहरा, लोग बोले - Out कराना चाहते थे क्या - देखें Video
NASA ने अंतरिक्ष से दिखाई बर्फ से ढकी हिमायल चोटी, ऐसे चमचमाती दिखी दिल्ली - देखें Stunning Photo
गोम्पर्टज़ ने 9.कॉम को बताया, 'सोने से पहले मेरे हाथ में एक चाय का कप था. किचन में जाकर मैंने माइक्रोवेव में रखा जिंजगब्रेड हाउस देखा. जैसे ही मैंने उसमें हलचल देखी तो मुझे पैर बाहर की तरफ निकलते दिखे. जब मैंने गौर से देखा तो वो एक बड़ी मछली थी.'
उन्होंने इस सोमवार को अप्रिय आश्चर्य की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कीं.
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, कई लोगों ने शॉकिंग रिएक्शन्स दिए हैं. वूलवर्ट्स ने टिप्पणी अनुभाग में डरावने सरप्राइज के लिए गोम्पर्ट्ज़ से माफी मांगी. उन्होंने हाउस को बदलने की पेशकश की. उन्होंने लिखा, 'इस घटना के बाद हम सपलायर के साथ संपर्क में हैं. क्वारिटी से हम समझौता नहीं करते हैं. फिर ऐसी गलती नहीं होगी.'
केटी गोम्पर्ट्ज़ और उनके परिवार ने देखा कि मकड़ी की पीठ पर एक अंडे की थैली थी. उन्होंने इसे मारने के बजाय बाहर रखा. हंट्समैन मकड़ी बड़ी होती हैं, जो अपनी गति के लिए जाने जाते हैं. ऑस्ट्रेलिया में यह मकड़ी काफी पाई जाती है.