शख्स ने गाया इतना सुरीला गाना, पास आकर बैठ गई चिड़िया, फिर सुनकर निकालीं ऐसी आवाजें... देखें Video

शख्स ने चिड़िया के सामने इतना सुरीला गाना गाया, जिसको सुनकर चिड़िया भी आवाजें निकालने (Man Singing A Song To A Bird Perched On A Car) लगी. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

शख्स ने गाया इतना सुरीला गाना, पास आकर बैठ गई चिड़िया, फिर सुनकर निकालीं ऐसी आवाजें... देखें Video

शख्स ने गाया इतना सुरीला गाना, चिड़िया ने पास आकर निकालीं ऐसी आवाजें... देखें Video

शख्स ने चिड़िया के सामने इतना सुरीला गाना गाया, जिसको सुनकर चिड़िया भी आवाजें निकालने (Man Singing A Song To A Bird Perched On A Car) लगी. इस प्यारे से वीडियो को देखकर लोग भावुक हो गए हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. लोगों को उनकी मधुर आवाज बहुत पसंद आ रही है. लोगों को चिड़िया का रिएक्शन खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @swastikmastaan ​​द्वारा पोस्ट किया गया है. पोस्ट के कैप्शन में, उन्होंने गीत के बारे में विस्तार से बताया.

वीडियो की शुरुआत होती है एक पक्षी से, जो कार के बोनट के ऊपर बैठा हुआ है. उसके पास ही एक शख्स खड़ा दिखाई दे रहा है. वो कुछ ही सेकंड बाद सुरीले अंदाज में गाना गाने लगता है. 

देखें Video:

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उनकी आवाज की खूब तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही खूबसूरत आवाज.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'खूबसूरत. मेरी मां ने आपको आशीर्वाद और प्यार भेजा है.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'पता नहीं क्यों, इस वीडियो को देखकर मेरे आंखों में आंसू आ गए.' हालांकि, यह कलाकार का एकमात्र वीडियो नहीं है जो आपको विस्मय में छोड़ सकता है. यहां उनकी प्रोफ़ाइल पर एक और वीडियो साझा किया है:

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com