HDFC बैंक को 102 करोड़ का चूना लगाने वाला चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे

इस मामले दो आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके है. इसी तरह इस कंपनी ने अलग बैंको के साथ 300 करोड़ की धोखाधड़ी की है

HDFC बैंक को 102 करोड़ का चूना लगाने वाला चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे

HDFC बैंक ने जेनिका कार्स कंपनी के खिलाफ गबन की शिकायत की थी.

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offence Wing) ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को 102 करोड़ का चूना लगाने वाले एक निजी कंपनी जेनिका कार्स इंडिया प्रा.लि. के सीएफओ वैभव शर्मा को गिरफ्तार किया है. दरअसल एचडीएफसी बैंक ने जेनिका कार्स के सीएफओ के खिलाफ 102 करोड़ रुपए के गबन की शिकायत दी थी. जिसके आधार पर आर्थिक अपराध शाखा ने केस दर्ज किया था. 

वैभव शर्मा ने साल 2007 मे इस कंपनी में फाइनेंस का काम संभाला था. दरअसल यह कंपनी ऑडी कार बेचने और फाइनेंस मुहैया कराने का काम करती है. 

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने नारायणी इनवेस्टमेंट के खिलाफ 300 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया

एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने बताया कि 2018 तक सब ठीक चल रहा था लेकिन 2018 में जब संदेह होने पर बैंक के अधिकारियों ने शोरूम का दौरा किया तो वहां 200 की जगह केवल 29 कारें खड़ी थी.

पद पर रहते हुए वैभव शर्मा ने कंपनी को 4 साल तक घाटे में भी बताया. जबकि बैलंसशीट (Balance Sheet) के मुताबिक कंपनी फायदे में थी. इस तरह कंपनी ने बैंक से लोन लेकर उसे 102 करोड़ का चूना लगाया.

Newsbeep

यह भी पढ़ें- धरा गया पुलिस अफसर बताकर ठगी करने वाला गैंग, असली और नकली पुलिस की गुत्मगुत्थी CCTV में कैद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


इस मामले दो आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुके है. इसी तरह इस कंपनी ने अलग बैंको के साथ 300 करोड़ की धोखाधड़ी की है