Ganesh Acharya ने घटाया 98 किलो वजन, Kapil Sharma बोले- आपने तो 2 आदमी गायब कर दिए...देखें Video

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को देख कपिल शर्मा (Kapil Sharma) दंग रह गए. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Ganesh Acharya ने घटाया 98 किलो वजन, Kapil Sharma बोले- आपने तो 2 आदमी गायब कर दिए...देखें Video

गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) पहुंचे कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में

नई दिल्ली:

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Shara Show) में हर हफ्ते सितारे अपनी फिल्म या एलबम का प्रमोशन करने पहुंचते हैं. इस दौरान जमकर धमाल मचता है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में बार कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya), टेरेंस लुईस और गीता कपूर स्पेशल गेस्ट होंगे. इस एपिसोड का एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो में कपिल शर्मा, गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) के ट्रांसफॉर्मेशन को देख चौंक जाते हैं और उनसे उनके वजन के बारे में पूछ लेते हैं कि उन्होंने कितना वजन कम कर लिया.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस सवाल पर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) बताते हैं कि करीब 98 किलो वजन उन्होंने कम कर लिया है. इस पर कपिल शर्मा उनसे मजाक में कहते हैं कि छोटे-छोटे शहरों में 46-46 किलो के आदमी होते हैं. इसका मतलब है आपने तो 2 आदमी ही गायब कर दिए. कपिल की इस बात पर सभी जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. बता दें कि गणेश आचार्य का वजन करीब 200 किलो हो गया था. इसके बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इतना वजन कम किया है. उनकी यह जर्नी किसी भी इंसान के लिए सबक की तरह है.

Newsbeep

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) के बीते दिनों कई वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसमें वो कड़ी मेहनत करते दिखे थे. बता दें कि गणेश आचार्य को उनकी कोरियोग्राफी के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें 'गोरी तू लठ मार' और मस्तों का झुंड जैसे सॉन्ग को कोरियोग्राफ के लिए अवॉर्ड मिल चुका है. गणेश आचार्य ने हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी और वरुण धवन की कुली नंबर वन में भी काम किया है.